आसनसोल में V मार्ट की नई शाखा का भव्य उद्घाटन (Video)

उद्घाटन के साथ ही मॉल में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वी मार्ट ने ग्राहकों के लिए पॉकेट-फ्रेंडली बजट में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोज़मर्रा की ज़रूरी वस्तुओं का विस्तृत संग्रह उपलब्ध कराया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Grand inauguration of new branch of V Mart in Asansol

Grand inauguration of new branch of V Mart in Asansol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित सेंट्रम मॉल में शनिवार को वी मार्ट की नई शाखा का शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन के साथ ही मॉल में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वी मार्ट ने ग्राहकों के लिए पॉकेट-फ्रेंडली बजट में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोज़मर्रा की ज़रूरी वस्तुओं का विस्तृत संग्रह उपलब्ध कराया है। एक ही छत के नीचे सबकुछ मिलने की सुविधा से खरीदार बेहद उत्साहित ओर खुश हैं।

इस दौरान परिवारों से लेकर युवा वर्ग तक, सभी नए स्टोर में खरीदारी का आनंद ले रहे हैं। व्यापार जगत का मानना है कि इस नई शाखा से स्थानीय बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ग्राहकों को किफ़ायती दामों पर बेहतर विकल्प मिलेंगे। आसांसोल के लोगों को उम्मीद है कि वी मार्ट की यह नई शाखा उनकी शॉपिंग को और भी आसान व आनंददायक बनाएगी।