New Update
/anm-hindi/media/media_files/2wK6eIk0CnqeDJnXdtqi.jpg)
Goods train derailed at kajora
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल डिविजन (Asansol division) के अंडाल (Andal) में मालगाड़ी (Goods train) पटरी से उतर गई। घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे अंडाल-सैथिया रेलवे के कजोरा (Kajora) में हुई। जब खाली माल गाड़ी अंडाल से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी तो माल गाड़ी का 15 नंबर डिब्बा पटरी से उतर गया। खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेलकर्मी मौके पर पहुंच गये और तुरंत पटरी से उतरी गाड़ी को हटाने का काम शुरू किया। डिब्बे को हटाने में करीब ढाई से तीन घंटे का समय लगा है। बाद में पटरी से उतरे डिब्बे को छोड़कर मालगाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इस घटना में लाइन और स्लिपर क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, घटना को लेकर रेलवे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।