दुर्गापुर में महिला के गले से छीना सोने का हार ! एक बदमाश गिरफ्तार (Video)

महिला अपनी दो सहेलियों और एक युवक के साथ स्थानीय डेली मार्केट जा रही थी। अचानक एक कार उनके पास आकर रुकी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Gold necklace snatched from a woman's neck in Durgapur

Gold necklace snatched from a woman's neck in Durgapur

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दुर्गापुर में सोने का हार छीनते हुए एक किशोर पकड़ा गया।

लेकिन तीन बदमाश फरार हो गए। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके में बिदिशा बस स्टैंड के पास बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का हार छीन लिया और फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश को सिटी सेंटर थाने के हवाले कर दिया गया।

स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिटी सेंटर के चतुरंगा इलाके की रहने वाली तनु रॉय नाम की महिला अपनी दो सहेलियों और एक युवक के साथ स्थानीय डेली मार्केट जा रही थी। अचानक एक कार उनके पास आकर रुकी। इससे पहले कि वे कुछ समझ पातीं, कार से दो युवक उतरे और तनु के गले से सोने का हार छीनकर भाग गए। तनु ने हार छीन लिया। हार का आधा हिस्सा तनु के हाथ में रह गया। बदमाश हार का बाकी हिस्सा लेकर भाग गए। भागते समय स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया।