चाकुलिया : तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ शुरू

चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ धूमधाम से शुरू हुआ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
24 Kundiya Power Enhancement Gayatri Mahayagya

24 Kundiya Power Enhancement Gayatri Mahayagya

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ धूमधाम से शुरू हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी संतोष कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एसी झा उपस्थित हुए। सुबह में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने झंडोतोलन किया। फिर डॉ एसी झा ने स्व राम प्रसाद लोधा और स्व बिमला देवी लोधा की मूर्ति का अनावरण किया। झंडोतोलन के बाद कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मुख्य बाजार पथ होते हुए पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंची और यहां से शक्तिपीठ पहुंच कर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं। इस अवसर पर शक्तिकुंज हरिद्वार के सुखदेव शास्त्री, पुन्नू लाल नेताम, गणपति दास, शंभू नाथ दुबे, संतोष राय, राजेश लोधा, अजय शर्मा, राजेंट रीता लोधा, विवेकानंद लोधा समेत अनेक महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।