New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/28/art-of-living-2707-2025-07-28-00-06-01.jpg)
job interview in asansol
रिया, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क रोजगार मेला।
/anm-hindi/media/post_attachments/22add702-7c6.png)
27 जुलाई को आसनसोल के सेन रैले रोड स्थित HLG हॉस्पिटल के नजदीक स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर (SSRVM) परिसर में आर्ट ऑफ़ लिविंग के ओर से शिल्पांचल के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क नौकरी मेला का आयोजन किया गया, जहां करीब 150 युवक-युवतियों ने इंटरव्यू दिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/88f2c127-b9e.png)
इंटरव्यू के दौरान कई युवक-युवतियों ने इस निःशुल्क रोजगार मेले की प्रशंसा की तथा उन्हें उम्मीद है कि इस रोजगार मेले से उन्हें लाभ मिलेगा। साथ ही इंटरव्यू के लिए आए युवक-युवतियों ने इस निःशुल्क नौकरी मेले के आयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग और उसके कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)