/anm-hindi/media/media_files/2025/06/29/salanpur-2025-06-29-10-53-55.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आरती सुधा चिकित्सा सेवा केन्द्र की पहल पर तथा हिन्दुस्तान केबल्स पुनर्वास संघ, उज्जीवन स्वैच्छिक रक्तदाता संघ और हिन्दुस्तान केबल्स परिवार (माटिर टाने) के सहयोग से हिन्दुस्तान केबल्स जूनियर बेसिक स्कूल के हिन्दी विभाग 1 और 2 के लगभग 175 विद्यार्थियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ कोले ने सहयोग का हाथ बढ़ाया। डॉ. सौरभ कोले बचपन से ही हिन्दुस्तान केबल्स ओल्ड कॉलोनी इलाके में पले-बढ़े हैं और उनका जन्म भी इसी इलाके में हुआ है। इसीलिए इलाके के प्राथमिक विद्यालय में नन्हें विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पहलू को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच की जाती है और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी जाती हैं। इस दिन डॉ. रंजन मंडल और डॉ. दंडपाणि ने डॉ. कोले का सहयोग किया। आज के स्वास्थ्य जांच शिविर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव यह है कि डॉक्टरों ने इनमें से तीन नन्हें विद्यार्थियों के हृदय में गंभीर समस्याओं की पहचान की है। डॉक्टरों का मानना है कि चूंकि समय रहते इस समस्या का पता चल गया, इसलिए उन्नत उपचार से वे भविष्य में पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों के अलावा समाजसेवी भोला सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय सिंह, पुनर्वास समिति के अध्यक्ष सुभाष महाजन और सभी शिक्षक मौजूद थे।
समाजसेवी भोला सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भी बचपन में इसी स्कूल में पढ़ाई की है और इस स्कूल से उनकी कई यादें जुड़ी हैं। आज इस स्कूल के छोटे-छोटे छात्रों की निरंतर स्वास्थ्य जांच से उनके भावी जीवन को बीमारियों से मुक्त रखने में मदद मिलेगी।