रानीगंज में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

महिलाओं पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं यहां पर लोगों को जरूरी सलाह दी जा रही है और जिनको दावा की जरूरत है उनको वह दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Free health check up camp in Raniganj

Free health check up camp in Raniganj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के विशिष्ट चिकित्सक तथा पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बिजन मुखर्जी के नेतृत्व में रानीगंज के चकरामबाटी इलाके में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डाक्टर बिजन मुखर्जी के नेतृत्व में इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी चिकित्सा सलाह दिया गया। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे जिनके स्वास्थ्य की सफलता के साथ जांच की गई। इस बारे में जब हमने डॉक्टर बिजन मुखर्जी से बात की तो उन्होंने बताया कि दुनिया में अच्छे स्वास्थ्य से बड़ी कोई संपत्ति नहीं होती अगर किसी का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है तो उसके पास अगर दुनिया की सारी दौलत भी हो तो उसके किसी काम की नहीं। इसीलिए आज इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इसके जरिए महिलाओं पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं यहां पर लोगों को जरूरी सलाह दी जा रही है और जिनको दावा की जरूरत है उनको वह दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि परिवार में सब का स्वस्थ रहना जरूरी है क्योंकि परिवार में अगर एक भी व्यक्ति अस्वस्थ हुआ तो इसका प्रतिकूल असर पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने शिविर में आए लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बुजुर्ग व्यक्तियों महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के नियमित जांच करवाएं। अगर किसी को कोई बीमारी हुई है तो उसे अनदेखा न करें। क्योंकि समय पर डॉक्टर से जरूरी सलाह लेने और चिकित्सा करवाने से बीमारी बढ़ती नहीं है। उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि वह इसी तरह से भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहेंगे।