14 विकास कार्यों का शिलान्यास, गांववासियों की समस्याओं का समाधान शुरू

कुछ दिन पहले जमुरिया विधानसभा क्षेत्र के श्यामला ग्राम पंचायत अंतर्गत फरफरी प्राथमिक विद्यालय में इस परियोजना के तहत आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान शिविर का आयोजन किया गया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol news

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : श्यामला अंचल के भुरी और फरफरी गांवों में पंचायत प्रधान असित (हर्षित) मंडल ने आमार पाड़ा आमार समाधान परियोजना के तहत लिए गए 14 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों से बातचीत की और स्थानीय समस्याओं का निरीक्षण भी किया।

कुछ दिन पहले जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्यामला ग्राम पंचायत अंतर्गत फरफरी प्राथमिक विद्यालय में इस परियोजना के तहत आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में भुरी गांव में दो और फरफरी गांव में एक बूथ लगाया गया था, जहाँ लोगों ने अपने इलाके की सड़क, बिजली, मंदिर का शेड और निकासी जैसी समस्याओं दर्ज कराई थीं।

शिविर में पंजीकृत समस्याओं का निराकरण कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। शिलान्यास समारोह में पंचायत सदस्य और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। हर्षित मंडल ने बताया कि अब इन समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया चल रही है।

स्थानीय निवासी अमित राय ने कहा कि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इन समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, युवा सांसद अभिषेक बैनर्जी और पंचायत प्रधान हर्षित मंडल का धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 14 कार्यों के शिलान्यास से भुरी और फरफरी गांव में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है।