रंगदारी और अपहरण मामले में दोषी करार पूर्व सांसद

बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद धनंजय सिंह को उनके सहयोगी के अपहरण और रंगदारी के केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दोषी करार होते ही धनंजय सिंह को जेल भेज दिया गया। सजा के मामले पर सुनवाई बुधवार को होगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
MP_Conviction

Former MP

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद धनंजय सिंह को उनके सहयोगी के अपहरण और रंगदारी के केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दोषी करार होते ही धनंजय सिंह को जेल भेज दिया गया। सजा के मामले पर सुनवाई बुधवार को होगी। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं में धनंजय व उनके साथी विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी को अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए। जहां सिंह ने कथित तौर पर पिस्तौल लहराई और उनसे घटिया सामग्री की मांग की और इनकार करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। फिलहाल धनंजय सिंह ने हाल ही में जौनपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। यदि उनको दो साल या उससे अधिक की सजा होती है तो वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।