/anm-hindi/media/media_files/2025/05/29/0H6OG1P4iTrHvNEiWNsU.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कुनुस्तोड़िया इलाके के एक गेस्ट हाउस में गुरुवार को भारतीय मजदूर फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के नाम से एक नए श्रमिक संगठन का गठन किया गया। इसके साथ ही संगठन में कोर कमेटी अध्यक्ष सुमंतो बाउरी जिला अध्यक्ष महेश बाउरी और नयन गोप को महासचिव चुना गया। कार्यक्रम में इलाके के कई युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। /anm-hindi/media/post_attachments/c3a64c17-04d.png)
संगठन के महासचिव नयन गोप ने बताया कि यह संगठन इसलिए बनाया गया है क्योंकि आजकल कई ट्रेड यूनियन्स मजदूरों के बजाय कंपनियों के हित में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा,आज मजदूरों की समस्याओं को नज़रअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में एक ऐसे संगठन की जरूरत थी जो श्रमिकों के हक की लड़ाई लड़े।/anm-hindi/media/post_attachments/5b56bf91-da8.png)
उन्होंने आगे कहा कि यह नया संगठन कोयला खदानों, कारखानों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मुश्किलें प्रबंधन तक पहुंचाएगा और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा। वहीं कोर कमेटी के अध्यक्ष सुमंतो बाउरी ने कहा,हमारा मकसद है कि इस संगठन के जरिए मजदूरों को उनका हक मिले। हम उनके साथ हर लड़ाई में खड़े रहेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)