/anm-hindi/media/media_files/SdAoQNxvVI5pSojEiOY1.jpg)
Seized two vehicles with huge quantity of illegal wood
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल टेरिटोरियल रेंज के अधिकारियों ने शुक्रवार दो वाहन को भारी मात्रा में अवैध लकड़ी समेत किया जब्त। वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार दोपहर जुबली-लालगंज मुख्य मार्ग पर लालगंज के समीप एक वाहन को अवैध लकड़ियों के साथ धर दबोचा एंव दूसरा अवैध लकड़ी लदा वाहन बाराबनी-दुमाहानी सड़क के समीप पानीफला क्षेत्र से अवैध लकड़ी के साथ जब्त किया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर रूपनारायणपुर वन कार्यालय ले जाया गया। जहाँ दोनों वाहन को लकड़ियों समेत जब्त कर, वाहन मालिक एंव दोनों चालक को मामले को लेकर नोटिस दिया गया। बताया जा रहा है दोनों वाहन में करीब छह टन कटे हुए कीमती पेड़ों की लकड़ियां लदी थी। सूत्र के अनुसार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी तस्करी का व्यापार चल रहा है। बताया जा रहा है प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध रूप से लकड़ियों को क्षेत्र के काठ गोदामों में खपत किया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)