/anm-hindi/media/media_files/2025/06/30/footbal-2025-06-30-11-08-24.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की पहल पर फुटबॉल फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत रविवार चित्तरंजन स्थित केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन प्रांगण में जिले भर के स्कूलों को फीफा फुटबॉल प्रदान किया गया। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और फीफा के बीच एक संयुक्त सहयोग से फुटबॉल को शिक्षा प्रणाली में एकीकृत करके स्कूली बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य समेत पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के 21 केंद्रीय विद्यालयों में एक साथ फुटबॉल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में कुल 88,113 फुटबॉल वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ट अतिथि आसनसोल उप-मंडल फुटबॉल सचिव, सुखेंदु बनर्जी, दुर्गापुर जेएनवी प्राचार्य जयंत कुमार महापात्रा उपस्थित थे। जिन्होंने समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल के संयोजन के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि का प्रवेश, स्वागत गीत, स्वागत नृत्य, फुटबॉल वितरण और मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
फुटबॉल फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत, फीफा भारत के अलावा 129 अन्य देशों के स्कूली छात्रों के लिए 9.6 लाख से ज़्यादा फ़ुटबॉल का योगदान दे रहा है।