शताक्षी महिला मंडल की ओर से जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री वितरण

सामाजिक कार्यों में अग्रणी शताक्षी महिला मंडल (ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी) की अध्यक्ष किरण झा, उपाध्यक्ष जिरक आलम, संचिता राय और अनुभा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में शताक्षी

author-image
Jagganath Mondal
New Update
food

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सामाजिक कार्यों में अग्रणी शताक्षी महिला मंडल (ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी) की अध्यक्ष किरण झा, उपाध्यक्ष जिरक आलम, संचिता राय और अनुभा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में शताक्षी महिला मंडल की सभी शाखाएं सेवा भावना और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट भागीदारी में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। शनिवार को सतग्राम-श्रीपुर शाखा के सदस्यों ने सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र के कालीदासपुर परियोजना के निकट बेनकनाली गांव और साहेबडांगा गांव के 20 महिलाओं और पुरुषों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।

इस अवसर पर सातग्राम-श्रीपुर शाखा की अध्यक्ष अरुणा थौनोजा ने कहा कि शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्ष किरण झा की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में हम सभी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं और संस्था क्षेत्र के सभी गांवों में पहुंचकर जरूरतमंदों को सेवा प्रदान कर रही है… इस अवसर पर सातग्राम-श्रीपुर शाखा की शाखा अध्यक्ष अरुणा थौनोजा एवं सदस्य मुनमुन सरकार, सुनीता कुमार, डोना कुंडू, लेलिन सिंह, रीना कुमार, स्मिता डे, पूनम चौधरी एवं गौरी केवट आदि उपस्थित थे।