New Update
/anm-hindi/media/media_files/UFkMEVwwUvwFLMD63X0M.jpg)
Satrughan Sinha's first road show in Salanpur
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार सालानपुर प्रखंड के इथोरा ग्रामपंचायत अंतर्गत अंगारिया से फुलबरिया गांव तक रोड शो किया। जहाँ भारी संख्या तृणमूल कार्यकर्ता एवं नेता बाइक से रोड से में भाग लिये एवं तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की। करीब 11 किलोमीटर तक हुये इस रोड शो में हर रास्ते पर ग्रामिण सड़कों पर दिखे। रोड शो में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय समेत तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता दिखे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)