/anm-hindi/media/media_files/2025/07/14/salanpur-2025-07-14-12-02-34.jpg)
Fire in warehouse
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के अल्लाडीह मोड़ के समीप खाने समेत अन्य सामानों से भरे एक गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुँची आसनसोल एवं चित्तरंजन सीएलडब्लू की दमकल वाहनों ने करीब 2 घण्टे में आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रॉय ट्रेडर्स के गोदाम में सोमवार आग लगने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों को आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस और फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई। वही आग पर काबू होने के बाद जाँच कर रही है कि आग कैसे लगी? हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नही हो पाई है। /anm-hindi/media/post_attachments/9e7d6aca-2de.png)
वही इस दौरान गोदाम में रखी लस्सी, शैम्पू, साबुन, अमूल कुल की कई वस्तुएँ पर एक्सपायरी डेट एवं बेच नही है। और जिसपर डेट मिली वह वस्तु भी एक्सपायरी है जिससे गोदाम में कुछ तो अवैध कार्य चल है इसका संदेह जताया जा रहा है। कुछ निर्माण सामग्री और स्पाइरिडैट के पंच किसी भी डेट में नहीं पाए गया।
वही उक्त जानकारी होते ही सालानपुर प्रखंड बीडीओ के आदेश पर संयुक्त बीडीओ रवि सौरव घटनास्थल पहुँचे एवं मौके से कई अमूल लस्सी, अमूल कूल, एवं लाइफ बॉय की साबुन के सैम्पल लेकर जाँच के लिये जब्त किया गया।
मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी तपस घोष ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस गोदाम में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। जिससे आग पर काबू पाने में मस्कत हुई।
इस संदर्भ में गोदाम प्रबंधक संजय बैनर्जी ने कहा आज सुबह खबर मिली कि उनके गोदाम में आग लग गई है। अग्निशमन विभाग आग पर काबू पा रहा है। वही गोदाम में रखे उत्पादों की एक्सपायरी डेट बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके गोदाम में कुछ एक्सपायरी डेट उत्पाद थे। जिसे बाजार से लाया गया था। हालाँकि, वह नुकसान की सीमा के बारे में कुछ नहीं कह सके।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)