New Update
/anm-hindi/media/media_files/dQ5Xmb4AsNctKCtrTrCu.jpg)
Fire broke out in working mining machine
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के मोहनपुर ओसीपी में गुरुवार करीब 12 बजे कोलयरी में खनन एंव उत्पादन का कार्य कर रहे एआईएइपीएल ठेका कम्पनी के खनन में कार्यरत खनन मशीन पोपलेन में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे मशीन को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि काफी मस्कत के बाद करीब 2 घण्टे में ईसीएल एंव आउटसोर्सिंग कंपनी के पानी टैंकर ने आग पर काबू पा लिया। वही आग लगने के बिषय में मोहनपुर एजेंट सुभाषित मंडल ने बताया कि कोलयरी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के पोपलेन मशीन में मेनटेनेंस के दौरान अचानक आग लग गई जिसे करीब 2 घण्टो में काबू कर लिया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)