बिचाली के घर में लगी आग, घर का समान हुआ राख

कल्ला ग्राम पंचायत (Kalla Gram Panchayat) इलाके के बाउरी पारा निवासी गोविंद सोरेन नामक व्यक्ति के घर आग लगने से पूरे घर का सामान जल कर राख हो गया। रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) पुलिस एंव दमकल टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire broke out in the house of the poor

fire broke out in the house of the poor

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) थाना क्षेत्र के कल्ला ग्राम पंचायत (Kalla Gram Panchayat) इलाके के बाउरी पारा निवासी गोविंद सोरेन नामक व्यक्ति के घर आग लगने से पूरे घर का सामान जल कर राख हो गया। वही घटना की सूचना पा कर पहुँचे रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) पुलिस एंव दमकल टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मौका रहते करीब एक घण्टे में आग पर काबू पा लिया। घटना गुरुवार सुबह की है, जब गोविंद सोरेन के बिचली के घर में अचानक आग (Fire) लग गई। जिसमें घर मे रखा चावल का भूसा, घरेलू सामान एंव कपड़े समेत घर में रखा सब जल कर राख हो गया। हालांकि आग के कारणों का अबतक पता नही चल पाया है।