/anm-hindi/media/media_files/XMWhEu5TUk147xP4zYhH.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पांडवेश्वर (Pandaveshwar) के केंद्रा माइनस क्वार्टर इलाके में एक BJP कार्यकर्ता के घर की गौशाला में आग लगाने का आरोप TMC पर लगाया गया है। इस घटना पर बीजेपी नेता जीतेंद्र तिवारी ने ट्वीट कर तृणमूल की निंदा की है। स्थानीय भाजपा नेता बबलू सिंह की माने तो गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह उठे तो देखा कि उनके घर की गौशाला में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल के लोगों ने उनके घर की गौशाला में आग लगा दी।
बबलू सिंह ने पांडवेश्वर थाने में तृणमूल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वही पांडवेश्वर के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी ने तृणमूल पर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा, 'बबलू सिंह की गौशाला जलाने से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है। 'तृणमूल को अनावश्यक रूप से बदनाम करने के लिए भाजपा ने ऐसी साजिश रची है।'
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)