Asansol News : आसनसोल और रानीगंज के विभिन्न खदानों में की गई है शूटिंग, 6 अक्टूबर को फिल्म रिलीज

लंदन के यार्कशायर में हुई है लेकिन फिल्म में वास्तिवक घटनाओं के स्थल को फिल्माने के लिए पिछले वर्ष नवंबर में फिल्म की टीम आसनसोल आई थी। आसनसोल स्टेशन, सोदपुर वर्कशॉप समेत विभिन्न कोलियरियों में शूटिंग की गई थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Film shooting in Asansol .jpg

Mission Raniganj

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : साल 1989 में रानीगंज के महावीर कोलियरी (Mahaveer Colliery) में हुई दुर्घटना के दौरान किए गए बचाव कार्य पर आधारित फिल्म (Film) मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) आगामी 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग लंदन के यार्कशायर में हुई है लेकिन फिल्म में वास्तिवक घटनाओं के स्थल को फिल्माने के लिए पिछले वर्ष नवंबर में फिल्म की टीम आसनसोल आई थी। आसनसोल स्टेशन, सोदपुर वर्कशॉप समेत विभिन्न कोलियरियों में शूटिंग की गई थी। यहां रानीगंज कोयलांचल के विभिन्न खदानों में शूटिंग कर फिल्म को फाइनल टच दिया गया। इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार है। कोयलांचलवासियों की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई लेकिन इसके साथ ही कोईलांचल के लोगों में इस फिल्म को देखने को लेकर मायूसी देखी जा रही है क्योंकि आसनसोल में एक भी मल्टीप्लेक्स नहीं है।