/anm-hindi/media/media_files/2025/10/22/police-2210-2025-10-22-21-48-06.jpg)
Felicitation ceremony by the police administration
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली के समापन के बाद आज जामुड़िया में पुलिस प्रशासन की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर एडीसीपी सेन्ट्रल धुरबो दास, एसीपी सेन्ट्रल टु बिमान कुमार मिर्धा, एडीसी ट्रफिक प्रदीप कुमार मंडल, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, ट्रफिक ओसी सुबीर सेन, श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी, चुरूलिया फाड़ी इनचार्ज सुशोभन बैनर्जी, केंदा फाड़ी इनचार्ज लखीनारायन दे, ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार, जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव महेश कुमार, सावड़ियां प्रेस क्लब आफ जामुड़िया सचिव हरी घोष, लतीफा काजी प्रबीर राय, दुर्गापूजा ओर मोहर्रम कमिटी को सम्मानित किया गया।
इसमें प्रथम जामुड़िया थाना मोड़ सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी एवम् मोहर्रम अखाड़ा कमिटी मुस्लिम मोहल्ला छः नम्बर बायपास। इसके अलावा कई सिविक वॉलिंटियरों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि जमुरिया में हर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है। यही इस क्षेत्र की खासियत है इस बार भी काफी शांतिपूर्ण तरीके से सभी के सहयोग से हर त्यौहार को मनाया गया। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न पूजा के आयोजन में अपनी शानदार भूमिका निभाने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद छठ पूजा और जगाधत्री पूजा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जाता है कि जैसे जबरिया में सभी से सहयोग मिलता रहा है इस बार भी ठीक वैसा ही सहयोग मिलेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)