/anm-hindi/media/media_files/AyfiRHJdBeECVSDAf91U.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सातग्राम इन्कलायन में अपने कार्य पद पर दो रिटायरमेंट इसीएल श्रमिक सिराजुल हक एवं सुशील कुमार दे इन दोनों को इस इन्कलायन के प्रांगण में आज एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए जयकिशन मिश्रा ने कहा कि पहले यहा पर विदाई समारोह की प्रक्रिया नहीं थी लेकिन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम को शुरू किया गया। यह सभी श्रमिको के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है। इस कोलियरी को इनकी कमी महसूस होगी लेकिन यह इसीएल का परम्परा है कार्य की अवधि समाप्त होने पर उन्हें रिटायरमेंट होना ही पड़ता है। मैं इस कोलियरी मैनेजमेंट को विनती करुंगा कि इन दोनों रिटायरमेंट श्रमिकों को उनके सभी पैसों को जल्द से जल्द भुगतान करवाया जाए ताकि इनको ओर इनके परिवार को आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो ओर इनका घर संसार अच्छी तरह से चल सके। इस मौके पर इन्जीनियर डी मंडल मैनेजर सुशांत राणा, चंदन धीवर, श्रवण सिंह, मुकेश सिन्हा, हिमाद्रि चक्रवर्ती, संदीप राय, रामसाही साहु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)