New Update
/anm-hindi/media/media_files/wJwuMn8Jegl8KSmFM6P7.jpg)
Fan injured in rock show of Rupam Islam
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: फॉसिल्स या रूपम इस्लाम, ये दो नाम धमाल मचाते हैं। शायद ही ऐसा कोई शख्स जो फॉसिल्स का फैन न हो।
इस प्रसिद्ध रॉक बैंड को आमंत्रित करने का मतलब है की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करना। अगर नजर हटी तो दुर्घटना घटी। ऐसा ही एक नजारा आसनसोल महोत्सव के दौरान कल्याणपुर हाउसिंग के एडीडीए मैदान में देखने को मिला। इस दिन अपने चाहते रूपम इस्लाम को देखने फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा के सही इंतज़ाम नहीं होने के कारण एक दुर्घटनाएं घटी। शो में भारी भीड़ में एक लड़की घायल हो गई। आनन् फानन में घायल फैन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तरह से फैन को ले जाया गया उससे आयोजकों पर सवाल उठ रहे हैं। आसनसोल वासी आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।