/anm-hindi/media/media_files/2025/01/05/Lb6nMYJcpjrQOHOoYs0Z.jpg)
Encouragement for studies in Kulti on CM Mamta Banerjee's birthday
रिया, एएनएम न्यूज़ : रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर कुल्टी में आसनसोल नगरनिगम के वार्ड नंबर 63 के डुमराइया मोहल्ला स्थित एपीजे अब्दुल कलाम मैरेज हॉल में वार्ड नंबर 63 के तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के कुछ विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए कुछ नोटबुक, पेन, पेंसिल,रबर आदि वितरित की गईं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला चेयरमैन टीएमसी उज्ज्वल चटर्जी, तृणमूल युवा अध्यक्ष कुल्टी ब्लॉक बिमन दत्ता, पूर्व अध्यक्ष कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा बाबन मुखर्जी, पूर्व अध्यक्ष कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा बुम्बा चौधुरी, वरिष्ठ तृणमूल नेता दुलाल चक्रवर्ती, तृणमूल युवा जिला सचिव सुब्रत भादुड़ी, वार्ड नंबर 65 के पार्षद और तृणमूल अल्पसंख्यक कुल्टी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अख्तर बबलू , तृणमूल अल्पसंख्यक कुल्टी ब्लॉक के ब्लॉक उपाध्यक्ष शारिक इमाम, अमित यादव, शाहनवाज बबलू, अरमान खान, जमशेद नासरी, ज़ीशान अंसारी, सईद तनबीर इमाम, सज्जाद अहमद, तरन्नुम बानो, अफ़ज़ल ज़ैदी, अंज़र आरिफ, आमिर अदनान गुड्डू, मोहम्मद रशीद, शमीम अंसारी, पिंटू भंडारी, सुमित सेनगुप्ता, मोहम्मद दानिश, शोएब अंसारी व अन्य उपस्थित थे।