/anm-hindi/media/media_files/2025/03/31/ApctUvtlGtrv1f6dwWSj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल कल्याणपुर के सुगम मैरेज हाल में आसनसोल बाउरी और अनुसूचित जाति समन्वय और उन्नयन समिति के सान्निध्य में पश्चिम बंगाल के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया। मलय घटक ने कहा कि आदिवासी बहुतायत क्षेत्र में बहुत से अनिवार्य कार्य करना अत्यावश्यक है जिससे उनलोगों को सुविधा मिल सके। महत्वपूर्ण कार्यों में सुलभ शौचालय सर्वप्रमुख है।
उन्होंने कहा कि पहले जब विभिन्न इलाकों में जंगल आदि हुआ करते थे तब खासकर महिलाओं को शौच आदि के लिए सोचना नहीं पड़ता था क्योंकि सभी तरफ वीरान था। अभी सब तरफ घर भवन निर्माण हो जाने से उनलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आदिवासी मोहल्ले में अगर सुलभ शौचालय बनाया जा सके तो काफी अच्छा होगा। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रीट लाइट और कम्युनिटी हॉल बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद अर्जुन माझी, परितोष दास, अनूप माझी परिमल रूईदास सहित अन्य मौजूद थे।