/anm-hindi/media/media_files/4wns2TakB4GOrrjfbxdY.jpg)
support of candidates in Churulia
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ ,जामुड़िया: रविवार को चुरूलिया (Churulia) पंचायत क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी सभा (Election meeting ) का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से अतिथि के तौर पर तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल जामुड़िया (Jamuria) विधायक हरेराम सिंह के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी जिला परिषद उम्मीदवार लोतिफा काजी के अलावा चुरूलिया पंचायत क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के द्वारा पंचायत सदस्य एवं समिति उम्मीदवार सभा में उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक (MLA) हरेराम सिंह ने कहा कि यहां पर कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन लोगों का कहना है कि यहां पर से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को ही मत मिलेंगे क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है उसकी वजह से और कोई उम्मीदवार जनता के मन में जगह नहीं बना सकता उन्होंने कहा कि एकमात्र ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस ही लोगों के साथ है और यही वजह है कि यहां की जनता ने मन बना लिया है कि आने वाले पंचायत चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस का ही समर्थन करेंगे।
वही तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा कि आज वह यहां पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर आईं हैं। ममता बनर्जी ने उनको निर्देश दिया है कि जामुड़िया से विधायक हरिराम सिंह ने 44 सालों के कुशासन को परास्त कर जो इतिहास बनाया है आने वाले पंचायत चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और पंचायत चुनाव में खड़े टीएमसी उम्मीदवारों का समर्थन करें इसलिए वह यहां आई हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)