New Update
/anm-hindi/media/media_files/fFtySClwNtNgMpEQVK6O.jpg)
Election campaign
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी : राज्य (West Bengal) भर में 8 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat elections) होना है, जिसको लेकर सभी राजनैतिक दल मैदान में उतर गये है। बाराबनी (Barabani) के गोरांडी (gorandi) इलाके से तृणमूल कांग्रेस जिला परिषद प्रत्याशी माला बाउरी के समर्थन में रविवार क्षेत्र में समर्थकों ने दीवार लेखन शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी माला बाउरी ने समर्थकों के साथ पानुड़िया तृणमूल कार्यालय में एक बैठक की। उन्होंने ने कहा कि लोग विकास चाहते हैं, इसलिए लोग तृणमूल को वोट देंगे। क्योंकि इलाके में तृणमूल (TMC) के सत्ता में काफी विकास हुआ है। इसलिए मेरा मानना ​​है कि हर जगह तृणमूल की ही जीत होगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)