/anm-hindi/media/media_files/2025/11/21/ed-raids-2025-11-21-12-05-08.jpg)
ED conducts major raids
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में अवैध कोयला मामले की जांच में 42 जगह पर छापेमारी। बंगाल-झारखंड के सीमा से सटे कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी इलाके के डुबुडीह चेक पोस्ट, पार्किंग समीप स्थित एक कथित कोयला सिंडिकेट के कार्यालय पर शुक्रवार सुबह बड़ी छापेमारी की जा रही है।
ईडी के जांच अधिकारी केंद्रीय बल के जवानों के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। यह छापा अवैध कोयला खनन और तस्करी से जुड़े मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत चल रही जांच का हिस्सा बताया जा रहा है। यह भी सामने आ रहा है कि अवैध कोयला सिंडिकेट से विभिन्न जुड़े लोगों का कार्यालय एवं घरों में भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । मौके पर जांच अधिकारियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच दल कार्यालय के भीतर मौजूद कार्य कर रहे लोगो को पकड़ कर रखा है एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज, वित्तीय रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों की तलाश कर रहा है। अवैध कारोबार के वित्तीय लेन-देन की कड़ियों को जोड़ने के लिए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ईडी के इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)