ईसीएल की सुरक्षा टीम ने दो कोयला चोर को किया गिरफ्तार

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सालानपुर एरिया के डाबर ओसीपी के समीप गुरुवार सुबह श्यामशान काली मंदिर के पास ईसीएल सुरक्षा विभाग टीम, सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो लोगों को रंगे हाथों कोयला तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
illegal coal mined

illegal coal mined

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सालानपुर एरिया के डाबर ओसीपी के समीप गुरुवार सुबह श्यामशान काली मंदिर के पास ईसीएल सुरक्षा विभाग टीम, सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो लोगों को रंगे हाथों कोयला तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया । मोके से भारी मात्रा में अवैध कोयला और उपकरण जब्त किए गए। मौके से सामडीह निवासी कृष्णा रविदास (22) एवं राधाबल्लभपुर निवासी जवान चौहान (58) को गिरफ्तार किया गया। मौके पर से अवैध खनन से निकाला गया कुल 6 मीट्रिक टन अवैध कोयला, तीन कोयला लदे बाइक, एवं बैलचा जब्त किया गया।

वही मामले में दोनों आरोपियों को सालानपुर थाना में सुपुर्द कर गिरफ्तार आरोपियों समेत इलाके में कोयला चोरी का किंगपिन बता कर बापी बाउरी, सुमन मंडल, कुसल मंडल, रोहित बाउरी, एवं पिंटू मंडल को नामजद कर शिकायत दर्ज कराया है।

ईसीएल सुरक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार नामजद आरोपी ईसीएल सुरक्षा कर्मियों को धमका एवं डरा कर  अवैध कोयला की तस्करी करते थे। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम ने छापेमारी की।