चरणपुर ओसीपी हाटतोला इलाके के अतिक्रमणकारियों को ईसीएल ने जारी किया नोटिस

श्रीपुर-सातग्राम एरिया के चरणपुर ओसीपी से सटे हाटतोला इलाके में ईसीएल के भूमि पर अतिक्रमण कर लम्बे समय से निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को ईसीएल प्रबंधन ने भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barbani

barbani

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : श्रीपुर-सातग्राम एरिया के चरणपुर ओसीपी से सटे हाटतोला इलाके में ईसीएल के भूमि पर अतिक्रमण कर लम्बे समय से निवास कर रहे अतिक्रमणकारियों को ईसीएल प्रबंधन ने भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया। बृहस्पतिवार सुबह नोटिस देने गये अधिकारियों को ग्रामीणों के बिरोध के बाद बेरंग लौटना पड़ा। बाद में ईसीएल अधिकारी सुरक्षाबलों के साथ जाकर दोपहर में कुछ लोगो को नोटिस दिया एवं कुछ के घरों में नोटिस को चिपकाया।

मामले में ईसीएल सूत्रों के अनुसार लम्बे समय से ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि वे भूमि खाली करे। ईसीएल उन्हें मुवावजा के रूप में घर निर्माण के लिये राशि देगा। और प्रखंड प्रशासन के पहल से बीएलआरओ विभाग द्वारा ग्रामीणों को भूमि पट्टा देने पर भी सहमति हुई है। परंतु ग्रामीण नही हट रहे है। जिससे खनन कार्य बाधित हो रहा है इसलिए 134 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है।