/anm-hindi/media/media_files/vXz1E38w7ycMvl6luiZv.jpg)
DVC installed water purification cum soft drinking water machine in the school
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दामोदर घाटी निगम मैथन द्वारा मैथन स्थित एसबी स्कूल मे बच्चों एवं शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल परिषर में जल शुद्धीकरण सह शीतल पेयजल मशीन का औपचारिक उद्घाटन एवं लोकार्पण निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। बता दे एसबी स्कूल मैथन में 544 छात्र-छात्राएं पढ़ते है। विधायक ने प्रबंधक, नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा क्षेत्र विकास मे किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सीएसआर द्वारा हमेशा ही पूर्ण निष्ठ होकर कार्य करते है। डीवीसी द्वारा बच्चों के स्वस्थ्य एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की यह एक सार्थक पहल है जो काफी अच्छी है। बच्चों को छुट्टी के समय भी धैर्यपूर्वक बैठे देखकर अपनी बचपन के अतीत में झाँकती हुई माननीया विधायक ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी विद्यालय के जर्जर स्थिति एवं कुछ दरी इत्यादि मुहैया करवाने हेतु मुख्य अतिथि सह विधायक को एक लिखित आवेदन-पत्र सौंपी गई |
बताते चलें की नैगम सामाजिक दायित्व कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र, मैथन में भी विधायक द्वारा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के स्वरोजगार के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित नैगम सामाजिक दायित्व के प्रबंधक डॉ कौशलेन्द्र कुमार ने मशरूम उत्पादन तकनीक की संक्षिप्त जानकारी दी एवं प्रशिक्षिका शीला नारायण सिंह ने उससे जुड़े रोजगार के सुअवसर से रूबरू करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहायक प्रबंधक गिरिजेश्वर प्रसाद की अहम भूमिका रही। सीएसआर के कार्यकर्ता ब्रजमोहन महतो द्वारा दोनों ही जगहों पर कार्यक्रम को सफल बनाने मे काफी सहयोग दिया गया। मौके पर सांसद के प्रतिनिधि के रूप मे रबीन्द्र कुमार साहनी, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, रवि, चंचल कुमारी इत्यादि मौजूद थीं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)