डिसेरगढ़ ब्रिज पर वाहन चालक के साथ मारपीट, सर फटा (Video)

पश्चिम बंगाल से पुरुलिया जिले को जोड़ने वाला डिसेरगढ़ ब्रिज पर शनिवार तड़के ओडिशा से आसनसोल के जामुड़िया जा रहे एक वाहन से असामाजिक तत्व ने पैसे की मांग की ड्राइवर द्वारा इनकार करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Dishergarh Bridge

Dishergarh Bridge

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल से पुरुलिया जिले को जोड़ने वाला डिसेरगढ़ ब्रिज पर शनिवार तड़के ओडिशा से आसनसोल के जामुड़िया जा रहे एक वाहन से असामाजिक तत्व ने पैसे की मांग की ड्राइवर द्वारा इनकार करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।

इस घटना को लेकर ब्रिज पर भारी तनाव उत्पन्न हो गया। जानकारी मिलते ही पुरुलिया जिले के ड्राइवर संगठन के सदस्यों ने विरोध जताया और डिसेरगढ़ ब्रिज के पास जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी हमलावर की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग कर रहे थे।

सूचना मिलने पर कुलटी थाना के अंतर्गत साकतोड़िया फाड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। दोपहर करीब 12 बजे तक सड़क जाम जारी रहा। बाद में पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया।