/anm-hindi/media/media_files/2025/02/01/17lx2ku3hduBX9tO8mi6.jpeg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : महाकुंभ के मेले में मौनी अमावस्या की रात पुण्य स्नान करने के क्रम में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि 30 लोगों की उसे रात मौत हुई थी, इनमें जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विनोद रुईदास भी थे। कल उनकी लाश उत्तर प्रदेश से जामुड़िया लाई गई थी। आज भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी विनोद के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हैं।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल परिवार की हालत ऐसे नहीं थी कि वह किसी से बात कर सके इसलिए आज वह आए हैं। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि फोन पर उन्होंने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से भी परिवार की बातचीत करवाई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह खुद उत्तर प्रदेश सरकार से बात करेंगे और तकरीबन 1 महीने के अंदर मुआवजे के तौर पर 25 लख रुपए की रकम स्वर्गीय विनोद के परिवार को मिल जाएगी। /anm-hindi/media/media_files/2025/02/01/5wXI1UzjKc61KimDuj7n.jpeg)
जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि शव को बिना पोस्टमार्टमके उत्तर प्रदेश से बंगाल भेज दिया गया, वह संवेदनशील नहीं है। पोस्टमार्टम वहां करने की आवश्यकता होती है जहां पर मौत के कारण को लेकर संदेह होता है, यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार को खुद यह कह रही है कि भगदड़ में उनकी मौत हुई है, ऐसे में मौत हो जाने के बाद बेवजह पार्थिव शरीर को काटने की क्या जरूरत है। इस वजह से पोस्टमार्टम नहीं किया गया।
वहीं डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं करने के सवाल पर जितेंद्र तिवारी ने कहा की डेथ सर्टिफिकेट में अगर नाम में थोड़ी सी भी गड़बड़ी हो जाए तो मुआवजा या अन्य चीज मिलाने में परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि पहले आधार कार्ड मंगवाया जाए, आधार कार्ड में जो नाम लिखा है उसके हिसाब से डेथ सर्टिफिकेट में नाम लिखकर सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। जितेंद्र तिवारी ने साफ कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, एक बेहद गरीब तबके के परिवार के सदस्य की मौत हुई है, इसलिए सबको यहां पर एकजुट होकर परिवार की मदद करने की जरूरत है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)