/anm-hindi/media/media_files/2025/06/20/digha-jagannath-2025-06-20-18-23-27.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार शुक्रवार घर-घर राशन वितरण के माध्यम से दीघा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद का पैकेट वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबांजन विश्वास एवं बाराबनी प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य ने चरणबद्ध तरीके से प्रखंड के राशन डीलर को मंदिर के महाप्रसाद के पैकेट सौंपना शुरू किया।
इस दौरान सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा और जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, समाजसेवी भोला सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
सालानपुर बीडीओ देबांजन विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रखंड के हर घर तक चरणबद्ध तरीके से दीघा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद घर-घर राशन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। मंदिर का महाप्रसाद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।