/anm-hindi/media/media_files/2025/09/11/salanpur-2025-09-11-17-50-27.jpg)
salanpur news
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत के लेफ्ट बैंक, होदला के 46 और 47 नंबर बूथ के ग्रामीणों के साथ गुरुवार डीवीसी लेफ्ट बैंक प्राइमरी स्कूल परिसर में आमदेर पारा आमदेर समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पश्चिम बर्धमान जिले के जिला शासक पोन्नाबलम और आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय उपस्थित थे। मौके पर सालानपुर प्रखंड बीडीओ देबांजन बिस्वास, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्षेत्र के विकास के लिए छोटे-छोटे काम करने के लिए इस कार्यक्रम की घोषणा की है। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है और लोग लगातार कैम्प में स्थानीय समस्याओं को रख रहे हे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)