छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण

आस्था का महापर्व छठ पर डीवीसी लेफ्ट बैंक कालोनी निवासी समाजसेवी रामचंद्र साव द्वारा शनिवार को लगभग 80 छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री के रूप में फल, साड़ी नारियल , डाला एवं साड़ी का वितरण किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chhath Puja

Chhath Puja 2025

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आस्था का महापर्व छठ पर डीवीसी लेफ्ट बैंक कालोनी निवासी समाजसेवी रामचंद्र साव द्वारा शनिवार को लगभग 80 छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री के रूप में फल, साड़ी नारियल , डाला एवं साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान देन्दुआ पंचायत सदस्य गुड़िया देवी, विशिष्ट समाजसेवी विजय साव ने संयुक्त रूप से स्नेहपूर्वक सभी छठ व्रतियों को पूजा की डाला भेंट किया। 

समाजसेवी रामचंद्र साव ने कहा आस्था का महापर्व छठ की पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में शांति एंव सौहार्द के साथ मनाया जाता है, समाज के कुछ लोग आर्थिक अभाव के कारण महापर्व छठ से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रति वर्ष मेरा एक छोटा सा प्रयास रहता है। और आगे भी जारी रहेगा।