New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/19/xyKgk3wdkS96PabSMdPX.jpg)
Distribution of 4000 chicks among poor families
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड पंचायत समिति के सहियोग से सोमवार पशु संसाधन विकास विभाग द्वारा बीडीओ कार्यालय के समीप प्रखंड के 400 गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 4000 मुर्गी के बच्चों का वितरण किया। मौके पर प्रखंड संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपध्यक्ष बिधुत मिश्रा, बीएलडीओ डॉ सुमन घरामी, समझसेवी भोला सिंह, जीतपुर ग्रामपंचायत प्रधान, उपप्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)