/anm-hindi/media/media_files/2025/10/05/durgapur-2025-10-05-19-32-52.jpg)
durgapur
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के डुमुरतला इलाके में शनिवार रात विसर्जन शोभायात्रा को लेकर दो दुर्गा पूजा समितियों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। बी-जोन आदिबेदी दुर्गापूजा समिति ने डुमुरतला दुर्गापूजा समिति के सदस्यों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
बी-जोन आदिबेदी दुर्गापूजा समिति के सदस्य सुमेश मैती ने बताया "हम लोग विसर्जन की शोभायात्रा निकाल रहे थे। जब हम लोग खेजुरतला इलाके से गुजर रहे थे, तभी डुमुरतला पूजा समिति के सदस्य हमारी शोभायात्रा को जबरन रोकने लगे। हमारे सदस्यों और महिलाओं को चारों ओर से घेर लिया गया। तभी डुमुरतला पूजा समिति के लोग पीछे से आकर हम पर लाठी से हमला करने लगे और अश्लील गालियाँ भी दीं। हमने इस घटना की शिकायत कोकओवन थाने में दर्ज करवाई है।"
वहीं, डुमुरतला दुर्गापूजा समिति के सदस्य मिंटू बागची ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा "ये सारे आरोप बिल्कुल निराधार हैं। हम लोग कार्निवाल समाप्त करके अपने इलाके में प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान बी-जोन समिति के लोग जबरन हमारी शोभायात्रा में घुसने की कोशिश करने लगे। इसी को लेकर थोड़ी कहासुनी ज़रूर हुई, लेकिन कोई मारपीट या गाली-गलौज नहीं हुई।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)