New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/28/mohonsing-dangal-2706-2025-06-28-00-12-03.jpg)
Kulti Mohan Singh Dangal Rath Yatra 2025
रिया, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी के मोहन सिंह डंगाल से शुक्रवार को मोहन सिंह डंगाल बोंगो उत्कल समाज की ओर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा सह झांकी निकाली गयी। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकली इस रथयात्रा ने पूरे कुल्टी का ध्यान आकर्षित किया। मूसलाधार बारिश के बावजूद इस रथ यात्रा को देखने के लिए इलाके में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस रथयात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।