महालया के पावन अवसर पर जामुड़िया में भी श्रद्धालुओं ने किया तर्पण

महालया के पावन अवसर पर देशभर के साथ-साथ जामुड़िया में भी श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की याद में तर्पण किया। तर्पण करने के लिए आज सुबह श्रद्धालु जामुड़िया स्थित अजय नदी के तट पर एकत्रित हुए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
tarpan jamuria

tarpan in jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : महालया के पावन अवसर पर देशभर के साथ-साथ जामुड़िया में भी श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की याद में तर्पण किया। तर्पण करने के लिए आज सुबह श्रद्धालु जामुड़िया स्थित अजय नदी के तट पर एकत्रित हुए। मालूम हो कि महालया की सुबह हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अपने दिवंगत पूर्वजों की याद में जल, तिल और अन्य सामग्री अर्पित करते हैं और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान हमारे दिवंगत पूर्वज धरती पर लौटते हैं और इस समय उनकी याद में तर्पण करने से उन्हें शांति मिलती है और परिवार को आशीर्वाद मिलता है। तर्पण करने आए लोगों ने बताया कि महालया पितृ पक्ष के अंत और देवी पक्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इसके बाद दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है। वहीं पुजारी खोकन राय ने बताया कि पंचांग के अनुसार आज सुबह 4:54 बजे तर्पण शुरू हो गया इस दौरान हरिपुर पंचायत के उपप्रधान गोपीनाथ नाग मौजूद रहे और उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। साथ ही तर्पण के लिए आए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौजूद रही।