/anm-hindi/media/media_files/F6djyOY1U8P7G4lJs04F.jpg)
Meeting regarding election campaign
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : आगामी पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के मद्देनजर देन्दुआ (Dendua) क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अध्यक्ष सह आईएनटीटीयूसी (INTTUC) प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में रविवार लेफ्ट बैंक आशा रिसॉर्ट परिसर में एक कार्यकर्ता (Meeting) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बूथ संख्या 46 एंव 47 के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने पहले समिति एंव बूथ संख्या 46 एंव 47 के प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ताओं एंव क्षेत्र के लोगों का परिचय करवाया। बैठक में आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये उन्होंने ने क्षेत्र में किस तरीके से पंचायत चुनाव में प्रचार किया जाये उसको लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घर-घर जाकर राज्य सरकार के विकास के नाम पर मतदान की अपील करेंगे। क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है एंव लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ है। इस दौरान तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचन्द्र साव, प्रभात घोष, देबाशीष दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)