स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के चेलीडंगाल स्थित एटक कार्यालय में कोलियरी मजदूर सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुदास चक्रवर्ती और विप्लव भट्ट ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी कानून बना रही है। 44 श्रम कानून को रद्द कर उन्होंने चार श्रम को लागू किया है जो श्रमिकों के हितों के साथ मजाक सा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके खिलाफ आगामी 5 मई को कोलकाता के धर्मशाला में एटक की तरफ से एक व्यापक समावेश का आयोजन किया जाएगा। इसमें चार श्रम कोड को रद्द करने समान कार्य के लिए समान वेतन देने और ठेका मजदूरों के न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने की मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा इसी के समर्थन में आगामी 20 मई को पूरे देश में हड़ताल का आव्हान किया गया है। नेताओं ने मजदूर वर्ग से एकजुट होने का आव्हान किया। ताकि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध किया जा सके। अवसर पर एटक के प्रदेश महासचिव विप्लव भट्ट इसके अलावा यहां कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती, संयुक्त महासचिव अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सचिव अखिलेश सिंह, राजेंद्र राम, दिनेश सिंह, अमर सिंह आदि उपस्थित थे।