New Update
/anm-hindi/media/media_files/MUWZzXd8ZVDLpCc4EnNL.jpg)
Dead body near railway tracks
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) थाना क्षेत्र के सालानपुर रेलवे स्टेशन से देन्दुआ रेल गेट (Dendua Rail Gate) के बीच डाउन रेलवे लाइन की पटरियों के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead body) बरामद किया गया। शनिवार सुबह पटरियों के समीप जंगल मे शव पड़ा देख स्थानीय लोगो ने आरपीएफ (RPF) को सूचना दी। आरपीएफ एंव जीआरपी अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच की और पाया कि शव रेलवे के पटरियों से दूर जंगल में पड़ा है, जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस (Police) को सूचित किया, सालानपुर थाना ने मौके पर पहुँच कर श्वको कब्जे में कर, पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया । वही बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 55 वर्ष हो सकती है। हालाँकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)