टोनी आलम, एएनएम न्यूज: कॉलेज छात्र (College student) की रहस्यजनक स्थिति में मौत (Death) हो गई। मृत छात्र सौरव (Sourav) के परिवार ने इसे आत्महत्या (suicide) मानने से इनकार कर दिया। सौरव के पिता का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, इसके पीछे कुछ और ही रहस्य है। वही परिजनों का आरोप है कि सौरव की हत्या की गयी है। यह रहस्य कॉलेज अधिकारियों के बयान से और भी जटिल हो गया है, जिनका कहना है कि जिस घर में सौरव का शव बरामद हुआ था, वह बाहर से बंद था। तो सौरव का शव (dead body) बंद कमरे में कैसे आया? सौरव के परिवार ने कॉलेज प्रशासन पर असहयोग का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सौरव का शव कॉलेज से बरामद किया गया, परिवार दुर्गापुर में है, लेकिन कॉलेज ने परिवार को सूचित नहीं किया।