/anm-hindi/media/media_files/N0P4RaC1UZhhTGYKzoMv.jpg)
Dead body of Married woman found hanging
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल (Asansol) के नार्थ थाना अंतर्गत श्रीनगर इलाके में घर मे फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव (Dead body), युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप। मामल बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सालानपुर (Salanpur) थाना के नकराजोड़िया निवासी सत्यनारायण महार की पुत्री सोनिया महारा की शादी (Marriage) 7 महीने पहले साल 2022 में आसनसोल अंतर्गत श्रीनगर निवासी सुरेश दास के पुत्र रोहित दास से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सोनिया का पति एंव परिजन युवती पर ओर अधिक दहेज देने एंव बदसूरत होने का ताना देते थे। परिजनों ने बताया कि पति रोहित दास बाइक समेत अन्य चीजों की निरंतन मांग करता एंव सोनिया को प्रताड़ित करता था। मृत युवती के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रोहित के एक परिजन ने उन्हें फोन कर के जानकारी दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। खबर पा कर सोनिया के ससुराल पहुँचे परिजनों ने देखा कि वहां ताला बंद है। उन्हें पता चला कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। वही मामले को लेकर विवाहिता मृतक सोनिया के परिजनों का आरोप है कि रोहित एंव उनके परिवार के लोगो ने उनकी बेटी को मार कर रस्सी से टांग दिया है। हालाँकि मामले में पुलिस ने मृत युवती के पति रोहित दास से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही घटना के बाद से ही रोहित के परिजन घर मे नही है। इधर युवती की मृत्यु के बाद से ही ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।