/anm-hindi/media/media_files/2025/07/10/dvc-2025-07-10-11-23-03.jpg)
dvc
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : डीवीसी के 78वीं स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार शाम मैथन जन कल्याण केंद्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक समिति के संयोजक महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता ने हाल में उपस्थित सभी का स्वागत किया।/anm-hindi/media/post_attachments/cd3e6bed-f68.jpg)
इस अवसर मुख्य अतिथि मैथन परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डीवीसी की 78 वर्षों की यह यात्रा केवल ऊर्जा उत्पादन पारेषण वितरण जल प्रबंधन की उत्कृष्ट नहीं बल्कि जनसेवा राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक विकास की प्रेरक है डीवीसी केवल एक पावर यूटिलिटी नहीं बल्कि जनमानस की भावनाओं से जुड़ा एक संवेदनशील संगठन बताया।
मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न थीमों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीते सोमवार स्थापना दिवस के अवसर पर मैथन एरिया चार स्थित मैथन क्लब में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें डीवीसी के स्कूलों समेत डेनोबली, केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। जहाँ डीवीसी लैफ्ट बैंक हाई स्कूल के जूनियर टीम ने केन्द्रीय विद्यालय को एवं सीनियर टीम मैथन डेनोबली को फाइनल मैच में हरा कर जीत का परचम लहराया।/anm-hindi/media/post_attachments/e9eb35e7-59f.jpg)
इस दौरान विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रणाली दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक मानव संसाधन संजीव कुमार श्रीवास्तव समेत डीवीसी मैथन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, पत्रकारगण, के.औ.सु.बल के सदस्य, शिक्षक, छात्र एवं गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)