Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/0y7fdWyUUQhU5yWRkF4l.jpg)
CPM workers join TMC
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : तृणमूल कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी सत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आयोजित रोड शो में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के हाथों सीपीएम कार्यकर्ताओं ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन। शनिवार तृणमूल लोकसभा प्रत्याशी सत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सालानपुर प्रखंड के एथोड़ा ग्रामपंचायत के अंगरिया गाँव से फुलबेड़िया तक रोड शो कार्यक्रम के दौरान एथोड़ा ग्रामपंचायत के सीपीएम कार्यकर्ता दिलीप भट्टाचार्य एवं कैलाश धिबर समेत चार ने मेयर बिधान उपाध्याय के हाथों तृणमूल कांग्रेस का झण्डा थामा। दिलीप भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री और के मेयर बिधान के विकास कार्य को देख तृणमूल कांग्रेस में वे सब सामिल हो हुये है।