New Update
/anm-hindi/media/media_files/sy8QCD3H54rSMwGPzgU8.jpg)
protest against power cut
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली (Electricity) सेवा बाधित सहित विभिन्न क्षेत्रों में बार-बार हो रही बिजली कटौती एंव बिजली बिल भरने की पेनल्टी (Penalty) राशि को 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करने के विरोध में शुक्रवार की सुबह सालानपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन (Demonstration) किय। साथ ही अस्थायी कर्मचारियों को न्यूनतम 26 हजार रुपये वेतन देने की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर विधुत विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।