माकपा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर प्रभारी को सोंपा ज्ञापन

माकपा के सालानपुर प्रखंड समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर रूपनारायणपुर फाड़ी के सामने विरोध सभा आयोजन किया एवं ज्ञापन सौंपा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cpim

cpim

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : माकपा के सालानपुर प्रखंड समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर रूपनारायणपुर फाड़ी के सामने विरोध सभा आयोजन किया एवं ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे माकपा नेताओं एवं समर्थकों ने इलाके बढ़ती चोरी-डकैती, यातायात अव्यवस्था ने अन्य मांगों को लेकर अपना रोष व्यक्त करते हुये फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य को ज्ञापन सोंपा।

माकपा के सचिव अबीर घोष ने बताया कि बीते 9 जुलाई को दक्षिण दिनाजपुर के बंसीहारी में पुलिस निरीक्षक ने एक बुजुर्ग वामपंथी समर्थक मजीदुर रहमान के साथ मारपीट और उनका अपमान का बिरोध जताया। रूपनारायणपुर इलाके में ट्रैक्टरों की तीव्र गति, चोरी और यातायात की समस्या से लोग तंग आ चुके हैं। इलाके के कारखानो में कार्य करने वाले बाहरी श्रमिकों के पहचान पत्रों का सत्यापन किया जाए, ताकि सुरक्षा बढ़ाई जा सके। उन्होंने पुलिस से अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बहाल करने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।