/anm-hindi/media/media_files/2025/09/12/no-entry-1209-2025-09-12-15-33-18.jpg)
coordination meeting
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गुरुवार की देर शाम को दुर्गापूजा और महावीर अखाड़ा के आयोजन को लेकर हीरापुर थाना पुलिस की ओर से बर्नपुर के भारती भवन में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/799c9b66-3ee.jpg)
जानकारी के मुताबिक हीरापुर थाना क्षेत्र में अनुमति प्राप्त 94 दुर्गापूजा और 18 महावीर अखाड़ा कमेटी के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें पूजा कमेटी की ओर से विभिन्न समस्या और सुझाव को विस्तार से बताया गया और सड़कों की मरम्मत करवाने, पूजा कमेटी को परमिट मिलना, विसर्जन के लिए सुगमता से करने, और पूजा के दौरान किसी तरह की कोई समस्या न होने सहित अन्य पर चर्चा हुई। वही इस दौराण डीसी वेस्ट संदीप कर्रा, और एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्ता ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान सीसीटीवी कवरेज हो। दिए गए आवश्यक फ्लेक्स को लगवाए, विसर्जन घाट पर प्रतिमा विसर्जन की समस्या को समाधान किया जाएगा।
विसर्जन के दौरान डीजे नहीं होगा। महावीर अखाड़ा में डीजे नहीं होगा, न ही किसी तरह की अस्त्र शस्त्र निकलेगी। सांकेतिक अस्त्र भी नहीं निकलेगी। साथ ही उन्हने कहा पूजा प्रतिमा को खाली नहीं रखे। डिस्प्ले बोर्ड में पूजा कमेटी देख ले कोई आपत्ति जनक लिखा हुआ न हो। पुलिस की काफी व्यस्तता रहती है, फिर भी वोलेंटियर को भी रखा जाय।
ट्रैफिक विभाग से जानकारी दी गई कि पूजा के दौरान विभिन्न स्थानों पर नो एंट्री, वन वे रहेगी, इसके साथ ही शाम से सुबह 4 बजे तक टोटो और बस को बंद रखने के निर्देश दिए। पूजा के दौरान निः शुल्क पार्किंग की व्यवस्था पोलो मैदान, त्रिवेणी मोड़, राजस्थान क्लब और शाखा मैदान में किया जाएगा, उसे बताया गया। वही दमकल विभाग की ओर से पूजा पंडाल निर्माण करने की ऊँचाई, एंट्री और एग्जिट के द्वार की लंबाई और चौड़ाई कितना होगा उसे बताया गया। वही साथ ही पूजा पंडाल में फायर सामाग्री आदि को रखने के लिए निर्देश दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)