शांतिपूर्ण और व्यवस्थित पर्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समन्वय बैठक

काली पूजा, दिवाली एवं छठ पर्वों के मद्देनज़र बुधवार शाम बाराबनी थाना की ओर से दोमहनी बाज़ार स्थित एक निजी सभागार में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Coordination meeting regarding Kali Puja, Diwali and Chhath puja

Coordination meeting regarding Kali Puja, Diwali and Chhath puja

राहुल तिवारी , एएनएम न्यूज़ : काली पूजा, दिवाली एवं छठ पर्वों के मद्देनज़र बुधवार शाम बाराबनी थाना की ओर से दोमहनी बाज़ार स्थित एक निजी सभागार में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बारबनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी काली पूजा और छठ पूजा समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित पर्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हुई इस बैठक में पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, ध्वनि प्रदूषण, और आपातकालीन स्थितियों से निपटने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और नियमों के पालन पर जोर दिया गया। बैठक में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के एसीपी ईप्सिता दत्ता, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, बाराबनी आबकारी विभाग के सब-इंस्पेक्टर प्रलय भौमिक, समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने सभी पूजा समितियों से पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की अपील की ताकि पूरे प्रखंड में उत्सव का माहौल शांति और सद्भाव से बना रहे। उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे और पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।